कटनी में चार करोड़ का सूर्योदय बैंक घोटाला 

कटनी में चार करोड़ का सूर्योदय बैंक घोटाला 

भोपाल [ महामीडिया] सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक में बेरोजगार युवकों के खातों का उपयोग आनलाइन सट्टे के लिए किए जाने के मामले में अब खातों की संख्या 17 से बढ़कर 25 हो गई है । पुलिस 17 खातों से हुए लेनदेन की जांच पहले कर चुकी है और सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक में चार करोड़ रुपये का लेनदेन सामने आया है। अब पुलिस को आठ और युवकों के खाते मिले हैं और उनकी जानकारी भी बैंक से मंगाई गई है। सूर्यादय बैंक के अलावा बंधन बैंक, एयू बैंक सहित अन्य बैंकों में भी युवकों के खाते मिले हैं। जिनके मुख्यालयों से पत्राचार करते हुए पुलिस ने युवकों के बैंक खातों की डिटेल मांगी है। उसमें कुछ खातों की डिटेल पुलिस को मिली है, जिसका अवलोकन कर पुलिस पता लगा रही है कि उन खातों से कितनी राशि का लेनदेन हुआ है। पूर्व में चार करोड़ का लेनदेन सामने आया था और अब नए खातों की जांच के बाद यह राशि और बढ़ सकती है।
 

सम्बंधित ख़बरें