स्विगी को 158 करोड़ का आयकर असेसमेंट नोटिस

स्विगी को 158 करोड़ का आयकर असेसमेंट नोटिस

भोपाल [महामीडिया] स्विगी को अप्रैल 2021 से मार्च 2022 की अवधि के लिए 158 करोड़ रुपये से ज्यादा की अतिरिक्त टैक्स मांग वाला एक असेसमेंट ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि यह आदेश आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर, सेंट्रल सर्कल बेंगलुरु द्वारा जारी किया गया है। यह मामला कथित उल्लंघनों से जुड़ा है जिसमें मर्चेंट्स को दिए गए कैंसलेशन चार्ज को इनकम टैक्स एक्ट के तहत अस्वीकार किया जाना और इनकम टैक्स रिफंड पर प्राप्त ब्याज को कर योग्य आय में शामिल न करना शामिल है। कंपनी ने कहा कि उसे इस आदेश के खिलाफ मजबूत तर्कों पर भरोसा है और वह अपनी स्थिति की रक्षा के लिए अपील के जरिए जरूरी कदम उठा रही है। 

सम्बंधित ख़बरें