जबलपुर में फर्जी बैंक खातों का सिंडीकेट उजागर
भोपाल [ महामीडिया] जबलपुर में बैंक अकाउंट खरीदने-बेचने वाला गैंग एक्टिव है। इन खातों का उपयोग ऑनलाइन ठगी के लिए किया जाता है। इसकी कीमत दो हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक है। जबलपुर पुलिस ने दो दिन पहले इस गैंग का पर्दाफाश किया है। प्रदेश में पहली बार इस तरह फर्जी बैंक खातों के सिंडीकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस अंतर्राज्यीय गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह बैंक खातों को बेचा करता और फिर इन खातों के माध्यम से करोड़ों के फ्रॉड किए जाते थे। ये गिरोह पांच हजार में बैंक खाता खरीदकर उसे 15 से 20 हजार में बेच देता था। बाद में इन खरीदे गए खातों में करोड़ों रुपए के लेनदेन किए जाते थे। बैंक खाता खरीदने बेचने वाले गिरोह की पहली बार गिरफ्तारी हुई है।