राजभाषा के नोटिस से पाँच सौ करोड़ का कर संग्रह बढ़ा

राजभाषा के नोटिस से पाँच सौ करोड़ का कर संग्रह बढ़ा

भोपाल [महामीडिया] आयकर विभाग ने सरकारी विभागों को जारी किए जाने नोटिस अब अंग्रेजी के बजाय हिन्दी में भेजना शुरू कर दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि विभाग को राज्य सरकार के विभागों से टीडीएस कटौती नहीं किए जाने के मामले में यह जानकारी मिली थी कि कई दफ्तरों के बाबू अंग्रेजी का नोटिस पुटअप नहीं करते थे जैसे ही भाषा बदली गई 500 करोड़ कर जमा हो गया । जिससे विभाग को राहत मिली है और विभाग  राजभाषा के समर्थन में उतर आया है। 

सम्बंधित ख़बरें