भोपाल में दस नागरिक सुविधा केंद्र बंद
भोपाल [ महामीडिया ] नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे 10 नागरिक सुविधा केंद्र बंद कर दिए गए हैं। इस संबंध में अपर आयुक्त ने आदेश जारी किया है, जिसमें उल्लेखित किया गया है कि जो काम नागरिक सुविधा केंद्र से होते थे, वे सारे काम अब वार्ड और जोन स्तर पर हो रहे हैं, लिहाजा अतिरिक्त तौर पर खोले गए नागरिक सुविधा केंद्र अब प्रासंगिक नहीं हैं। ऐसे में इन्हें बंद कर संबंधित कर्मचारियों को उन्हीं जोन में सेवा के लिए संबंद्ध किया जा रहा है। इस आदेश के बाद अब प्रत्येक नागरिक केंद्र में काम करने वाले चार दैनिक वेतनभोगी संबंधित जोन कार्यालय में अपनी सेवाएं देंगे। ज्ञात हो की यह सभी नागरिक सुविधा केंद्र केवल कर्मचारियों को वेतन देने के लिए संचालित किये जा रहे थे जबकि इनकी कोई उपलब्धयां शहर मे नहीं हैं । नागरिक सुविधा केंद्र की शुरुआत साल 2011-12 में हुई। पहले दौर में चार सुविधा केंद्र खोले गए। बाद में इनकी संख्या बढ़कर 10 हो गई। जिन दस नागरिक सुविधा केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है उनमें प्रापर्टी टैक्स, किराया, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य निगम सुविधा से जुड़े कामकाज होते थे। यह सभी सुविधा केंद्र घूंसखोरी के अड्डे बन गए थे ।