तीन राज्यों में बिजली गिरने से दस लोग मरे

तीन राज्यों में बिजली गिरने से दस लोग मरे

भोपाल [महामीडिया] दिल्ली,यूपी और छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात आंधी-बारिश और बिजली-पड़े गिरने की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली-यूपी में 4-4 और छत्तीसगढ़ में 2 लोगों ने जान गंवाई है। दिल्ली-एनसीआर से अभी भी तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चल रही है। यहां निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। दिल्ली एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हो गई हैं। 3 उड़ानों को डायवर्ट भी करना पड़ा है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल के संदकफू में ताजा बर्फबारी हुई। जम्मू में भारी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

सम्बंधित ख़बरें