नवीनतम
पाकिस्तान में टमाटर का भाव 600 रुपए किलो पर पहुँचा
विजयराघवगढ़ [महामीडिया] पाकिस्तान में टमाटर का भाव 600 रुपए किलो तक चला गया है। 50-100 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर अब 550-600 रुपए किलो तक पहुंच गया है। अफगानिस्तान से लगी सीमाएँ बंद होने के बाद पाकिस्तान में जरूरी वस्तुओं, खासकर टमाटर की कीमतों में भारी उछाल आया है। टमाटर की कीमतें 400 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर लगभग 600 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। सीमाओं को बंद करने का कदम इस महीने की शुरुआत में दोनों पड़ोसी देशों के बीच हुई झड़पों के बाद उठाया गया है जो 2021 में तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने के बाद से इनकी साझा सीमा पर सबसे भीषण लड़ाई रही।