नवीनतम
पंजाब एंड सिंध बैंक में तेरह फर्जी कंपनियों के बैंक खाते उजागर
भोपाल [महा] सीबीआई ने पंजाब एंड सिंध बैंक के एक शाखा प्रमुख और 18 अन्य के विरुद्ध म्यूल खातों को कथित रूप से खोलने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है, जिनका इस्तेमाल साइबर अपराध और अन्य अवैध गतिविधियों से उत्पन्न 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि को छुपाने और लेयर करने के लिए किया गया था। जिसमें नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अस्तित्व में न होने वाली कंपनियों के नाम पर खोले गए 13 म्यूल खाते उजागर हुए।