
अमेरिका में अडाणी के विरुद्ध तीन मामलों की सुनवाई एक साथ होगी
नईदिल्ली[ महामीडिया] उद्योगपति गौतम अडाणी समेत अन्य लोगों के विरुद्ध अरबों रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप के 3 मामलों की सुनवाई एक साथ करने के आदेश न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने दिए हैं। कोर्ट ने आदेश दिया कि इन मामलों की सुनवाई एक संयुक्त मुकदमे में एक साथ की जाएगी। जिन मामलों की सुनवाई एक साथ की जाएगी उनमें अडाणी के विरुद्ध आपराधिक मामला), अडाणी के विरुद्ध सिविल केस और अन्य आरोपियों के विरुद्ध सिविल केस शामिल हैं। कोर्ट ने यह फैसला तब दिया जब पाया कि ये मामले एक जैसे आरोप और लेन-देन से जुड़े हुए हैं। यह निर्णय न्यायिक एफिशिएंसी को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।