नवीनतम
विदिशा सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, तीन घायल
भोपाल [महामीडिया] विदिशा जिले में कुरवाई रोड पर मेहलुआ चौराहा के पास देर रात एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवा अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी से वापस लौट रहे थे। रात्रि करीब 1.30 बजे कृष्णा ढाबा के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। मृतकों में जगदीश साहू पुत्र मोहनलाल साहू उम्र 30 वर्ष, अंकित साहू पुत्र वृंदावन साहू उम्र 29 वर्ष और तनमय शर्मा उम्र करीब 20 वर्ष शामिल हैं। वहीं अंकित गोंड पुत्र विनोद गोंडी उम्र 23 वर्ष निवासी राघव कॉलोनी विदिशा, मोंटी अहिरवार पुत्र लालाराम अहिरवार उम्र 22 वर्ष और गौतम उर्फ तनमय पुत्र संजय श्रीवास्तव उम्र 20 वर्ष निवासी कुरवाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।