म.प्र.में टमाटर-लौकी के उत्पादकों को नब्बे प्रतिशत अनुदान मिलेगा

म.प्र.में टमाटर-लौकी के उत्पादकों को नब्बे प्रतिशत अनुदान मिलेगा

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के गांवों के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इसके तहत वनपट्टाधारी परिवारों को सब्जी उत्पादन पर 90% तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत किसानों को टमाटर, लौकी, करेला, फूलगोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली, बैंगन, शिमला मिर्च जैसी उच्च मूल्य वाली फसलों की खेती के लिए यह विशेष सहायता मिलेगी। यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और उनके सामाजिक-आर्थिक जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। मध्यप्रदेश के 16 जिलों में यह योजना चलायी जाएगी जिसमें नर्मदापुरम, कटनी, नरसिंहपुर, डिंडोरी, बालाघाट, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, भोपाल और सीहोर जिले शामिल हैं। 

सम्बंधित ख़बरें