सिप्ला को खरीदने की होड़ में टॉरंट फार्मा सबसे आगे 

सिप्ला को खरीदने की होड़ में टॉरंट फार्मा सबसे आगे 

नईदिल्ली [ महामीडिया] सिप्ला के प्रवर्तक हिस्सेदारी बिक्री के जरिये व्यवसाय से निकल रहे हैं और अहमदाबाद ​स्थित मेहता परिवार के नेतृत्व वाली टॉरंट फार्मास्युटिकल्स इस दवा कंपनी को खरीदने की दौड़ में शामिल हो गई है।  यदि यह सौदा होता है तो दोनों कंपनियों को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के नियमों का पालन करने के प्रयास में करीब 15 ब्रांड घटाने पड़ सकते हैं। सिप्ला और टॉरंट की घरेलू बाजार में सभी चिकित्सा क्षेत्रों में पूरक उप​स्थिति है। जहां सिप्ला का रे​स्पिरेटरी और एंटी-इन्फे​क्टिव थेरेपीज में मजबूत दबदबा है, वहीं टॉरंट फार्मा की इसमें ज्यादा उप​स्थिति नहीं है। सिप्ला की मूत्र विज्ञान, नेत्र विज्ञान और ऑटोलॉजिकल पोर्टफोलियो में मजबूत पहचान है, लेकिन टॉरंट की या तो इन क्षेत्रों में उप​स्थिति नहीं है या काफी कम है। टॉरंट फार्मा की गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, न्यूरोलॉजी, कार्डिएक सेगमेंटों में मजबूत उप​स्थिति है। सूत्रों के अनुसार, टॉरंट फार्मा गैर-बाध्यकारी पेशकश के साथ अपनी प्रतिस्पर्धी सिप्ला का अ​​धिग्रहण करने की दौड़ में सबसे आगे है। उसकी पेशकश अमेरिकी निजी इ​क्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन की तुलना में 30 प्रतिशत अ​धिक है।
 

सम्बंधित ख़बरें