
अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक बातचीत बंद
मुंबई [ महा मीडिया] अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कनाडा के साथ सभी व्यापारिक बातचीत को तत्काल प्रभाव से खत्म करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम कनाडा द्वारा टेक्नोलॉजी कंपनियों पर लगाए गए डिजिटल सर्विस टैक्स के जवाब में उठाया गया है। ट्रंप ने इसे अमेरिका पर “सीधा और खुला हमला” बताया।उन्होंने यह भी कहा कि अगले सात दिनों के भीतर अमेरिका कनाडा को उन टैरिफ की जानकारी देगा जो उसे अमेरिका के साथ व्यापार करने के लिए चुकाने होंगे। उन्होंने कहा है कि अमेरिका के टेक्नोलॉजी कंपनियों पर डिजिटल सर्विसेज टैक्स लगाने के कनाडा के फैसले के बाद अब दोनों देशों के बीच व्यापार पर कोई बातचीत नहीं होगी।