ड्रग तस्करी नेटवर्क की जांच में 100 से अधिक बैंक खातों में लेनदेन मिला

ड्रग तस्करी नेटवर्क की जांच में 100 से अधिक बैंक खातों में लेनदेन मिला

भोपाल [महामीडिया] भोपाल के हाईप्रोफाइल ड्रग तस्करी नेटवर्क की जांच अब पूरी तरह वित्तीय लेनदेन के घेरे में आ गई है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने मछली परिवार के चार सदस्यों शारिक मछली, शाहिद मछली, शहरयार मछली और साजिदा बी समेत परिवार से जुड़े चार अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया। आठ लोगों से सुबह 11 से शाम चार बजे तक लगभग पांच घंटे तक गहन पूछताछ की गई।  पुलिस को ड्रग तस्करी के गिरोह से जुड़े 100 से अधिक बैंक खातों में संदिग्ध ट्रांजैक्शन के सबूत मिले हैं। इन्हीं खातों के आधार पर यह पूछताछ की गई। अब आज गुरूवार को क्राइम ब्रांच दोबारा पर्याप्त जानकारी लाने के लिए नीयत तारीख के लिए नोटिस जारी करेगी। वहीं यदि संदिग्ध लेनदेन का सही ब्योरा नहीं देते हैं तो उन्हें भी आरोपित बनाया जा सकता है। जांच में यह पाया गया था कि ड्रग तस्करी के सभी दस आरोपितों के खातों में कई लोगों से संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुए थे। इनमें मछली परिवार के चारों सदस्य और परिवार से जुड़े अन्य चार लोगों के बैंक खाते शामिल हैं।

सम्बंधित ख़बरें