भोपाल में ढाई करोड़ नगद और 40 किलो चांदी जप्त
भोपाल [ महामीडिया] लोकायुक्त ने पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर गुरुवार सुबह छापा मारा है।सौरभ के अरेरा कॉलोनी स्थित घर से ढाई करोड़ कैश सोने-चांदी के जेवर और चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। अब तक की जांच में करीब 40 किलो चांदी जप्त की गई है ।