
मैहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत
भोपाल [महामीडिया] मैहर जिले के अरगट गांव में बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला और एक किसान की मौत हो गई। वहीं अन्य दो किसानों को घायल हो गए। प्राथमिक जानकारी के आधार पर यह संकेत मिला है कि खुले मैदान या खड़ी फसल के बीच‑बीच में बिजली गिरने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। प्रशासन ने ग्रामीणों से सलाह दी है कि बारिश और गरज के दौरान खुले क्षेत्र से तुरंत सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित हों और पेड़ या टेलीफोन पोल के नीचे न खड़े रहें।