
अमेरिका ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध लगाया
न्यूयॉर्क [महामीडिया] अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। ट्रम्प ने ये कदम इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की तरफ से जारी अरेस्ट वारंट के बाद उठाया है। ट्रम्प ने आदेश में कहा कि अमेरिका और इजराइल इस कोर्ट के सदस्य नहीं हैं और न ही इसे मान्यता देते हैं। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही जांच में मदद करने वाले व्यक्ति की संपत्ति जब्त करने और यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का आदेश भी दिया है।इसका मतलब है कि प्रतिबंध में शामिल सभी लोगों की अमेरिका में मौजूद सभी संपत्तियों को फ्रीज कर दिया जाएगा। साथ ही इनके अमेरिका जाने पर रोक रहेगी वीजा नहीं मिलेगा ।