अमेरिकी नियामक ने टॉरेंट फार्मा से विवरण माँगा 

अमेरिकी नियामक ने टॉरेंट फार्मा से विवरण माँगा 

भोपाल [ महामीडिया] अमेरिकी नियामक ने टॉरेंट फार्मास्यूटिकल लिमिटेड की गुजरात के बिलेश्वरपुरा स्थित उसकी विनिर्माण सुविधा का निरीक्षण करने के बाद उसे पांच प्रक्रियात्मक टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। फॉर्म 483 किसी कंपनी के प्रबंधन के निरीक्षण के बाद जारी किया जाता है, जब जांचकर्ताओं को खाद्य औषधि व कॉस्मेटिक अधिनियम और संबंधित अधिनियमों का उल्लंघन करने की स्थिति का पता चलता है । टॉरेंट फार्मास्यूटिकल ने कहा ‘‘ हम निर्धारित समय सीमा के भीतर यूएसएफडीए को जवाब देंगे और जल्द से जल्द प्रक्रियात्मक टिप्पणियों में जिक्र वाली बातों पर एजेंसी के साथ मिलकर काम करेंगे।’’

सम्बंधित ख़बरें