एजीआर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुँची वोडाफोन आईडिया
नई दिल्ली [ महामीडिया] संकट में घिरी वोडाफोन आईडिया ने राहत ने लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कंपनी ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक क्यूरेटिव पिटिशन फाइल की है। इस याचिका में कंपनी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 के अपने फैसले में जो कंपनी पर जो पेनाल्टी लगाई थी, वो और उसके ब्याज का अमाउंट इतना ज्यादा है कि कंपनी अगर उसे चुकाने का प्रयास करती है तो ऐसे में कंपनी के वजूद के लिए ही खतरा हो सकता है।कंपनी ने कहा गया है कि पहले से आर्थिक मुश्किल में गुजर रही कंपनी के लिए इतना बड़ा अमाउंड देना मुमकिन नहीं है। साथ ही कंपनी ने ये भी दलील दी कि मौजूदा आर्थिक संकट के चलते कंपनी को खुद को बचाना ही मुश्किल हो रहा है।