
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आज
भोपाल [महामीडिया] विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आज प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में 10 अक्टूबर के दिन अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। आज की जटिल जीवन शैली में मानसिक स्वास्थ्य एक बहुत बड़ी गंभीर समस्या के रूप में पूरी दुनिया में उभरा है। आज की दौड़ में पूरी दुनिया बिगड़ी हुई जीवन शैली में जिस तरह से मानसिक स्वास्थ्य की उपेक्षा कर रही है उससे नित नहीं समस्याएं और बीमारियां पैदा हो रही है। निश्चित तौर पर इन सभी का इलाज भारतीय प्राचीन पद्धति एवं ग्रामीण जीवन शैली को अपना कर दूर किया जा सकता है किंतु आपा धापी के इस युग में मानसिक स्वास्थ्य एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। आज आनंद और शांति के लिए कोई भी व्यक्ति अपनी जीवन शैली को व्यवस्थित करने को तैयार नहीं है जिसके कारण आए दिन नित नहीं समस्याएं मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही हैं। मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से निजात पाने के लिए एवं इसके प्रति जागरूकता निर्मित करने के लिए पूरी दुनिया में 10 अक्टूबर के दिन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के प्रति समुचित वातावरण का निर्माण करना होता है ताकि मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखा जा सके।