जोमैटो को चार सौ करोड़ जीएसटी का नोटिस
भोपाल [ महामीडिया] जोमैटो लिमिटेड को डिलीवरी शुल्क को लेकर 401.7 करोड़ रुपये की जीएसटी देनदारी का कारण बताओ नोटिस मिला है। कंपनी का कहना है की राशि का भुगतान करने के लिए वह उत्तरदायी नहीं है, क्योंकि डिलीवरी साझेदारों की ओर से डिलीवरी शुल्क लिया जाता है । जोमैटो को पुणे जोनल इकाई ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है । जोमैटो कारण बताओ नोटिस का जबाब देने के लिए जीएसटी कंसल्टेंट से विचार विमर्श कर रही है ।