उज्जैन में चौरासी महादेव यात्रा 22 जुलाई से

उज्जैन में चौरासी महादेव यात्रा 22 जुलाई से

भोपाल [ महामीडिया] उज्जैन उज्जैन में स्थित चौरासी महादेव मंदिरों का जीर्णोंद्धार होगा। स्वीकृति के बाद काम शुरू हो जाएगा।  महाकाल वन में चौरासी महादेव का उल्लेख है। भक्त प्रतिवर्ष श्रावण मास तथा प्रत्येक तीन वर्ष में आने वाले अधिकमास के दौरान चौरासी महादेव मंदिरों की यात्रा करते हैं। इस बार भी श्रावण मास में 22 जुलाई से चौरासी महादेव यात्रा शुरू होगी, जो 19 अगस्त तक चलेगी। पुराने शहर की सघन बस्ती तथा शिप्रा किराने चौरासी महादेव के मंदिर हैं।

 

सम्बंधित ख़बरें