भगवान महाकाल की पांचवीं सवारी आज
भोपाल [ महामीडिया] ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पांचवीं सवारी निकलेगी। अवंतिकानाथ भक्तों को एक साथ पांच रूपों में दर्शन देंगे। भगवान महाकाल चांदी की पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव, नंदी पर उमा-महेश और डोल रथ पर होलकर रूप में विराजित होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। दोपहर 3.30 बजे मंदिर के सभामंडप में भगवान चन्द्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। इसके पश्चात भगवान नगर भ्रमण पर निकलेंगे।