
अजा एकादशी आज
भोपाल [महामीडिया] सनातन धर्म में व्रत-त्योहारों का विशेष महत्व होता है। सभी का महत्व भी अलग-अलग महत्व होता है। सालभर में 24 एकादशी के व्रत होते हैं। इनमें भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी यानी अजा एकादशी को बेहद खास माना जाता है। इस बार यह शुभ तिथि 19 अगस्त मंगलवार यानी आज है। अजा एकादशी के दिन शुभ योग में विधि पूर्वक पूजा और व्रत करने से व्यक्ति के जीवन में चल रही कई समस्याएं खत्म हो सकती हैं। साथ ही आर्थिक संकट और पारिवारिक तनाव से भी मुक्ति मिल सकती है। एकादशी तिथि की शुरुआत 18 अगस्त को शाम 5 बजकर 22 मिनट से हो रही है और समापन 19 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि को मानते हुए अजा एकादशी का व्रत 19 अगस्त दिन मंगलवार को ही मान्य होगा।