आज षट्तिला एकादशी

आज षट्तिला एकादशी

भोपाल [महामीडिया] आज माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है इसे षट्तिला एकादशी व्रत कहा जाता है।  एकादशी पर व्रत के साथ ही भगवान विष्णु और महालक्ष्मी का विशेष अभिषेक करना चाहिए।इस साल षट्तिला एकादशी के साथ मकर संक्रांति और बुधवार का शुभ योग बना है। आज दोपहर के बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा, इसलिए मकर संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी को रहेगा। सूर्य के राशि परिवर्तन के समय की वजह से मकर संक्रांति की तारीख को लेकर पंचांग भेद हैं, कुछ जगहों पर 14 जनवरी को और कुछ जगहों पर 15 तारीख को ये पर्व मनाया जाएगा।  एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ ही भगवान गणेश, सूर्यदेव और बुध ग्रह के लिए भी विशेष पूजा करनी चाहिए। बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। बुधवार को हरे मूंग का दान करना चाहिए। गणेश जी को दूर्वा और मोदक चढ़ाएं। 

सम्बंधित ख़बरें