चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को मां महागौरी की पूजा

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को मां महागौरी की पूजा

भोपाल [महामीडिया] चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 4 अप्रैल 2025 को रात 8 बजकर 11 मिनट पर हुआ। इस तिथि का समापन 5 अप्रैल 2025 को रात 7 बजकर 25 मिनट पर होगा। अष्टमी 5 अप्रैल 2025 को शनिवार के दिन मनाई जाएगी इसे महाष्टमी भी कहा जाता है। नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप, मां महागौरी की पूजा की जाती है। मां का स्वरूप अत्यंत शांत और पवित्र है। उनका रूप दिव्य और सुंदर होता है। मां महागौरी की चार भुजाएं हैं जिसमें दो हाथ वर मुद्रा और आशीर्वाद मुद्रा में हैं वहीं अन्य दो हाथों में मां ने त्रिशूल और डमरू  लिए हैं । मां महागौरी की सवारी बैल होती है ।

सम्बंधित ख़बरें