नवीनतम
महिला विश्व कप में आज भारत का मैच न्यूजीलैंड से
भोपाल [महामीडिया] महिला विश्व कप के मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। मैच दोपहर 3 बजे से डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में पहली बार भारतीय टीम कोई वनडे मैच खेलेगी। सेमीफाइनल पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में जीतना होगा। टूर्नामेंट में अब तक भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने 5-5 मैच खेले हैं। भारत 2 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। वहीं न्यूजीलैंड विमेंस एक जीत, 2 हार और 2 बेनतीजा मैच के साथ पांचवें स्थान पर है। भारत पर दबाव पहले से कहीं ज्यादा है। लगातार तीन मुकाबले जो वे जीत सकते थे उनमें टीम को हार का सामना करना पड़ा।