मकानों की बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट

मकानों की बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट

भोपाल [ महामीडिया] देश के प्रमुख मझोले शहरों में मकान बिकने की दर अब थम गई है। 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान इन शहरों में मकान कम बिके। मकान बिकने के साथ ही मकानों की लॉन्चिंग में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल ,जयपुर और देहरादून जैसे शहरों का प्रदर्शन अन्य शहरों की तुलना में अच्छा रहा। एक जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साल तीसरी तिमाही में देश के 30 प्रमुख टियर-2 शहरों में 41,871 मकान बिके, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 47,985 मकान बिके थे। इस तरह इस साल तीसरी तिमाही में पिछले साल की तुलना में इन शहरों में 13 प्रतिशत कम मकान बिके। कुल बिक्री में 30 प्रतिशत हिस्से के साथ सबसे अधिक योगदान अहमदाबाद का रहा और इस शहर में मकानों की बिक्री 8 फीसदी घटकर 12,721 रह गई।

 

सम्बंधित ख़बरें