
जीवन बीमा के शुद्ध लाभांश में पांच गुना की वृद्धि
नईदिल्ली [ महामीडिया] चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में जीवन बीमा के शुद्ध लाभांश में पांच गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस तिमाही कंपनी को 13,191 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 2,409 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। अगर आमदनी के मोर्च पर बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 2,01,022 करोड़ रुपए रह गया है, बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में रेवेन्यू 2,15,487 करोड़ रुपए रहा था।