भोपाल में एक आटा चक्की से 20 क्विंटल सरकारी चावल जब्त

भोपाल में एक आटा चक्की से 20 क्विंटल सरकारी चावल जब्त

भोपाल [महामीडिया] भोपाल में एक आटा चक्की से खाद्य विभाग ने 20 क्विंटल सरकारी चावल जब्त किया। यहां अवैध तरीके से व्यापार हो रहा था। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई।  मौके पर दस्तावेज मांगे जाने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। सरकार ने गरीबों के लिए सस्तीदर का गेहूं-चावल पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत सरकारी राशन की दुकानों से वितरण तय किया है लेकिन निजी दुकानों पर कई गुना ज्यादा दर में मिल रहा है। सबसे ज्यादा चावल यहां मिलता है।

सम्बंधित ख़बरें