शेयर बाजार आज भारी गिरावट पर बंद

शेयर बाजार आज भारी गिरावट पर बंद

मुंबई [महामीडिया] आज मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया। हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 1065.71 अंकों (1.28 प्रतिशत) की भारी गिरावट के साथ 82,180.47 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स भी 353.00 अंकों (1.38 प्रतिशत) के बड़े नुकसान के साथ 25,232.50 अंकों पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट के पीछे कई बड़ी वजहें बताई जा रहीं हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वजह से पनप रहे नए टैरिफ वॉर की चिंताएं, शेयरों से पैसे निकालकर सोने-चांदी में निवेश, भारी बिकवाली प्रमुख हैं। मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ HDFC Bank के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि बाकी की सभी 29 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। 

सम्बंधित ख़बरें