यूक्रेन को 26 देश पोस्ट वॅार सुरक्षा गारंटी देंगे

यूक्रेन को 26 देश पोस्ट वॅार सुरक्षा गारंटी देंगे

मुंबई [महामीडिया]  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि 26 देशों ने यूक्रेन को पोस्ट वॅार सुरक्षा गारंटी देने का वादा किया है। इसके तहत यूक्रेन में एक इंटरनेशनल फोर्स भी तैनात की जाएगी। मैक्रों ने ‘कोएलिशन ऑफ विलिंग्स’ समिट के बाद यह जानकारी दी। इस बैठक में EU समेत 35 देशों के नेता शामिल हुए । यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने समिट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से भी बातचीत की और गारंटी के लिए समर्थन देने को कहा।

सम्बंधित ख़बरें