
एप्पल की भारतीय कमाई में 13 प्रतिशत की वृद्धि
भोपाल [महामीडिया] एप्पल की भारत में सालाना बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2024-25 में एप्पल की बिक्री रिकॉर्ड करीब ₹75,000 करोड़ तक पहुंच गई। यह दर्शाता है कि देश में एप्पल के डिवाइस की मांग बढ़ रही है। मार्च 2025 तक 12 महीनों में कंपनी की बिक्री में लगभग 13% की बढ़ोतरी हुई। यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में साल 8 अरब डॉलर थी।आईफोन की बिक्री सबसे ज्यादा रही। जबकि मैकबुक की मांग में भी अच्छा उछाल देखा गया। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब वैश्विक स्तर पर मोबाइल डिवाइस की बिक्री धीमी हो रही है। भारत अभी एप्पल की कुल कमाई का छोटा हिस्सा है लेकिन कंपनी यहां लगातार निवेश कर रही है। उसे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भारत एक बड़ा बाजार बनेगा।चीन में कंज्यूमर खर्च में उतार-चढ़ाव और वहां की भू-राजनीतिक स्थिति को देखते हुए भारत की भूमिका और बढ़ गई है। भारत में कंपनी ने इस हफ्ते बैंगलोर और पुणे में दो नए रिटेल स्टोर खोले हैं।