अनंत चतुर्दशी कल

अनंत चतुर्दशी कल

भोपाल [महामीडिया] भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी की शुरुआत 6 सितंबर 2025 को रात 3:12 बजे से होगी और इसका समापन 7 सितंबर 2025 को रात 1:41 बजे पर होगा। चूंकि धर्मशास्त्रों में सूर्योदय से तिथि का निर्धारण होता है इसलिए अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी की पूजा में सूत्र का अत्यधिक महत्व माना गया है। यह अनंत सूत्र सूत के धागे को हल्दी में रंगकर 14 गांठ लगाकर तैयार किया जाता है। इसे हाथ या गले में धारण किया जाता है। प्रत्येक गांठ पर भगवान विष्णु के स्वरूप- अनंत, ऋषिकेश, पद्मनाभ, माधव, वैकुण्ठ, श्रीधर, त्रिविक्रम, मधुसूदन, वामन, केशव, नारायण, दामोदर और गोविन्द की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस सूत्र को धारण करने से व्यक्ति सभी कष्टों से मुक्त रहता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

सम्बंधित ख़बरें