दिल्ली की हवा हुई ज़हरीली

दिल्ली की हवा हुई ज़हरीली

बुराड़ी [महामीडिया] दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण खतरे के स्तर पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स  600 के पार हो गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हवा बेहद जहरीली हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने सबसे सख्त प्रदूषण नियंत्रण उपाय स्टेज 4 लागू कर दिए हैं। दिल्ली में ट्रकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है केवल जरूरी सामान ले जाने वाले या CNG और इलेक्ट्रिक वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। राजधानी में आज मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता काफी खराब रही। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक  344 तक पहुंच गया वहीं, बवाना, वजीरपुर, जहांगीरपुरी और विवेक विहार जैसे चार इलाके ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किए गए हैं।

सम्बंधित ख़बरें