नवीनतम
मेटा ने सामग्री सुरक्षा उपकरण लॉन्च किया
भोपाल [महामीडिया] मेटा ने एक नया टूल लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य उन कंटेंट क्रिएटर्स का समर्थन करना है जो कंटेंट चोरी की समस्या का सामना कर रहे हैं। इस फीचर का नाम फेसबुक कंटेंट प्रोटेक्शन है जो क्रिएटर्स को उन रील्स की नकल करते ही अलर्ट करता है जिससे वह सामग्री प्लेटफॉर्म पर फैलने से पहले उचित कार्रवाई कर सकें। फेसबुक कंटेंट प्रोटेक्शन टूल इस तरह काम करता है कि जब किसी रील को उनके मूल कंटेंट के समान पाया जाता है तो वह क्रिएटर्स को नोटिफिकेशन भेजता है। नोटिफिकेशन प्राप्त होने पर क्रिएटर्स के पास कई विकल्प होते हैं वह कॉपी की गई रील की दृश्यता ब्लॉक कर सकते हैं अथवा इसके प्रदर्शन को ट्रैक कर सकते हैं।