नवीनतम
म.प्र.कैबिनेट ने 12 आयुष अस्पतालों सहित कई स्वीकृतियाँ दी
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के 12 जिलों में 50 बिस्तर आयुष चिकित्सालय और बड़वानी में 30 बिस्तर के आयुष चिकित्सालय की स्थापना को म.प्र. कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है। कैबिनेट की आज सोमवार 18 नवम्बर को हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सिंहस्थ 2028 की तैयारियों और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। कैबिनेट ने 12 जिलों में 50 बिस्तरों वाले आयुष चिकित्सालय और बड़वानी में 30 बिस्तर वाले अस्पताल की स्वीकृति दी । इन अस्पतालों के संचालन के लिए 373 नियमित पद और 806 ऑन कॉल मानव संसाधन की स्वीकृति मिली । अब 12 नए जिलों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री कृषक मित्र योजना में संशोधन करते हुए कैबिनेट ने 7 एचपी क्षमता वाले सोलर पंप के लिए किसानों की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत और सरकार की सब्सिडी 90 प्रतिशत तय की है । कैबिनेट ने मिशन वात्सल्य योजना के तहत 33,346 बच्चों को हर माह 4,000 रुपए देने की मंजूरी दी। यह राशि उन बच्चों को मिलेगी जो अनाथ हैं। विधवा या तलाकशुदा महिलाओं के बच्चे हैं या जिनके माता-पिता असाध्य बीमारी से पीडि़त हैं। बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी दी।