नवीनतम
पचमढ़ी के लिए हवाई सेवा शुरू
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी और मढ़ई अब हवाई सेवा से जुड़ गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज इसका शुभारंभ किया जिसके तहत पर्यटक अब भोपाल से सीधे मड़ई और पचमढ़ी तक हवाई मार्ग से पहुंच सकेंगे। इस सेवा के शुरू होने से न केवल प्रदेश के पर्यटन को गति मिलेगी बल्कि सोहागपुर क्षेत्र को भी पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान हासिल होगी। पर्यटकों के लिए सुगम और समय की बचत वाली यात्रा अभी तक पर्यटकों को भोपाल से मड़ई या पचमढ़ी पहुंचने में लगभग 5 से 6 घंटे लगते थे। अब हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी की जा सकेगी। देश-विदेश से भोपाल पहुंचने वाले पर्यटक अब सड़क मार्ग की थकान से बचते हुए सीधे मड़ई आ सकेंगे। इसी प्रकार, वापसी में भी सैलानी सोहागपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल लौट सकेंगे। इस पहल से मड़ई, पचमढ़ी, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और नर्मदा तट क्षेत्र में पर्यटकों की आमद में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। सैलानियों को यह नई सौगात 20 नवबर से मिलने लगेगी।