अमेरिका ने भारत के चाय,कॉफी और मसालों से 50% टैरिफ कम किया

अमेरिका ने भारत के चाय,कॉफी और मसालों से 50% टैरिफ कम किया

भोपाल [महामीडिया] अमेरिका ने भारत के कॉफी, चाय, मसाले, ट्रॉपिकल फ्रूट्स और फ्रूट जूस जैसे उत्पादों   पर लगे 50% पारस्परिक शुल्क को वापस ले लिया है। वित्त वर्ष 2025 में भारत का अमेरिका को कृषि निर्यात  ₹22 हजार करोड़ का था जिसमें से 9 हजार करोड़ रुपए का  निर्यात  अब टैक्स-फ्री हो गया है। ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसमें  कॉफी और फलों सहित दर्जनों  कृषि उत्पादों पर लगे टैरिफ को हटाया है। ट्रम्प प्रशासन का यह कदम उत्पादों की कीमतों को स्थिर करने के लिए लिया गया है। 

 

सम्बंधित ख़बरें