
अमेरिका ने छह हजार विदेशी छात्रों के वीजा रद्द किए
मुंबई [महामीडिया] अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी कानून तोड़ने और निर्धारित अवधि से अधिक रुकने के कारण छह हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों के वीजा रद्द कर दिए हैं। मंत्रालय के अनुसार इनमें से अधिकतर मामले नशे में गाड़ी चलाने, चोरी और आतंकवाद से जुड़े थे। यह कार्रवाई ट्रंप प्रशासन की कड़ी इमिग्रेशन नीति का हिस्सा है जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर भी सख्ती की जा रही है। जांच में पाया गया कि इनमें से कुछ ने कानून तोड़ा, कुछ वीजा एक्सपायर होने के बाद भी रुके हुए थे जबकि कुछ गंभीर अपराधों में शामिल थे।