बेल्जियम भी फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र की मान्यता देगा

बेल्जियम भी फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र की मान्यता देगा

मुंबई [महामीडिया] यूरोपीय देश बेल्जियम ने इजरायल के खिलाफ एक बड़ा कूटनीतिक कदम उठाते हुए फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने और इजरायल पर कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। यह घोषणा बेल्जियम के उप-प्रधानमंत्री  मैक्सिम प्रेवोत ने की है जिससे इस फैसले को सरकार का आधिकारिक रुख माना जा रहा है। अब तक दुनिया के 147 देश फिलिस्तीन को मान्यता देते हैं। ऐसे में यदि 6 और देश फिलिस्तीन को मान्यता देंगे तो यह वैश्विक राजनीति में बड़े उलटफेर की शुरुआत होगी।

सम्बंधित ख़बरें