
शेयर बाजार में आज 206 अंकों की गिरावट रही
मुंबई [महामीडिया] आज 2 सितंबर को सेंसेक्स 206 अंक गिरकर 80,157 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 45 अंक की गिरावट रही यह 24,579 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। कारोबार के अंत में निफ्टी की कंपनियों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट और सिप्ला के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।