प्रयागराज में मानव तस्करी उजागर

प्रयागराज में मानव तस्करी उजागर

भोपाल [महामीडिया] प्रयागराज जंक्शन पर आज मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12487) में मानव तस्करी के एक बड़े मामले का राजफाश हुआ। इस दौरान टीम ने 15 किशोर बच्चों को मुक्त कराया। हालांकि इस आपरेशन के दौरान मुख्य ठेकेदार कुछ अन्य बच्चों के साथ भागने में सफल रहा जिसके बाद जीआरपी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उसकी तलाश तेज कर दी है। इनको कथित तौर पर मदरसे में पढ़ाने के बहाने लुधियाना ले जाया जा रहा था जहां उन्हें अवैध रूप से काम पर लगाने की साजिश थी। जांच के दौरान स्लीपर कोच में चार बच्चे और जनरल कोच में 11 बच्चे व किशोर मिले। कुल 15 बच्चों व किशोरों को ट्रेन से उतारा गया। इनकी उम्र 10 से 17 वर्ष के बीच थी, और सभी बिहार के विभिन्न इलाकों के निवासी थे। पूछताछ में बताया कि एक ठेकेदार उन्हें पढ़ाई के लिए ले जा रहा था, लेकिन उनके पास कोई कागजात नहीं थे ।

 

सम्बंधित ख़बरें