
टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर राइट्स के लिए टेंडर आमंत्रित
मुंबई [महामीडिया] भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज मंगलवार को टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के राइट्स के लिए टेंडर बुलाए हैं। ड्रीम-11 ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर से हटने का फैसला किया था। अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग , क्रिप्टोकरंसी और पोर्नोग्राफी या जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे उस तरह के ब्रांड को इस बोली में शामिल नहीं किया जाएगा। BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर यह जानकारी दी है। इनविटेशन फॉर एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट के भरने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।