
पाकिस्तान में गेहूं और आटे की कीमतों में भारी उछाल
मुंबई [महामीडिया] पाकिस्तान में इन दिनों गेहूं और आटे की कीमतों में लगातार उछाल से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सरकार भले ही पर्याप्त स्टॉक का दावा कर रही हो लेकिन हकीकत यह है कि कराची समेत देशभर में गेहूं थोक बाजारों में रिकॉर्ड दामों पर बिक रहा है। इससे आम जनता की रोटी तक पहुंच खतरे में पड़ गई है। कराची में थोक गेहूं का भाव 90 रुपये किलो पहुंच गया है जो जुलाई में 62 और अगस्त के मध्य में 72 रुपये किलो था। आटा थोक बाजार में 135 रुपये किलो तक पहुंच गया है। इसमें एक महीने से भी कम समय में 20 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह पाकिस्तान में भूख व राजनीतिक अस्थिरता का खतरा मंडरा रहा है।