
म.प्र. कैबिनेट ने नल-जल योजना सहित सर्विस रोड की स्वीकृति दी
भोपाल [महामीडिया] भोपाल में आज 2 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। मंत्रालय में आज सुबह 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में राज्य के विकास और प्रशासनिक फैसलों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने नल-जल योजना के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही इंदौर से उज्जैन तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पर सर्विस रोड बनाने और उज्जैन में नए ओवरब्रिज के निर्माण को भी स्वीकृति दी गई।