भोपाल [ महामीडिया] म.प्र.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में हाउसकीपिंग और मैनपॉवर से जुड़े दो करोड़ रुपये के सालाना ठेके को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। मैपकॉस्ट में सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए यह ठेका अपने चहेते ठेकेदार को बिना टेंडर प्रक्रिया के दे दिया गया है। यह पूरा फर्जीवाड़ा मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ की आड़ में अंजाम दिया गया।सामने आया है कि अभी तक अनुप केबीएस सिक्योरिटी के नाम पर मैपकॉस्ट में काम कर रहे थे। बिना नियमों के अनुबंध का समय बढ़ाने पर सवाल उठने के बाद डीजी कोठारी ने केबीएस समेत हाउस कीपिंग ठेकेदारों का अनुबंध खत्म कर दिया। इसके बाद राज्य सहकारी संघ को काम देने की बात कही गई लेकिन पर्दे के पीछे से अनुप की ही दूसरी एजेंसी एडी कॉर्प को सुनियोजित तरीके से काम दिला दिया गया। इस बार सिर्फ सुरक्षा ही नहीं हाउसकीपिंग और मैनपॉवर का काम भी अनुप की एजेंसी को दे दिया गया जो भंडार क्रय नियमों का सीधा उल्लंघन है। इसको लेकर मैपकॉस्ट के वित्तीय अधिकारी भी आपत्ति जता चुके हैं।
वहीं, इस मामले में डीजी मैपकॉस्ट अनिल कोठारी का कहना है कि "हमने सरकारी एजेंसी को काम दिया है।" सवाल यह है कि इतनी हमदर्दी कोठारी को अनूप श्रीवास्तव की निजी एजेंसी से क्यों है? यह जांच का विषय है।