
कमर्शियल LPG सिलेंडर आज से साढ़े आठ रूपए महँगा हुआ
भोपाल [ महामीडिया] भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बदलाव करती हैं। आज 1 अगस्त की सुबह-सुबह, सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने ग्राहकों को झटका दिया है और कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। पिछले महीने, 1 जुलाई को, तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की थी, लेकिन अब 1 अगस्त से इसकी कीमत 8.50 रुपये बढ़ा दी गई है, जिससे दिल्ली में इसका नया रेट 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये हो गया है।