ईपीएफओ बोर्ड की बैठक 13 अक्टूबर को

ईपीएफओ बोर्ड की बैठक 13 अक्टूबर को

भोपाल [महामीडिया] कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की बोर्ड बैठक सोमवार को होगी जिसमें ईपीएफओ से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी। पहले जानकारी दी गई थी कि यह बैठक दस अक्टूबर से होगी। इस बैठक में ईपीएफओ सदस्यों को कोर बैंकिंग जैसी सुविधा प्रदान किए जाने का रास्ता साफ होने की संभावना है। केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में ईपीएफओ 3.0 सिस्टम को लागू करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। साथ ही उसे तय समय-सीमा भी लागू करने की समय-सीमा भी निर्धारित होगी । बीते काफी दिनों से चर्चा है कि बैठक में न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है लेकिन अभी तक पेंशन बढ़ोतरी का मुद्दा बैठक से जुड़े एजेंडे में शामिल नहीं किया गया है यदि आज जोड़ा जाता है तभी इस पर चर्चा हो सकेगी ।

सम्बंधित ख़बरें