मुकेश अंबानी आज केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचें

मुकेश अंबानी आज केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचें

नैनीताल [महामीडिया] रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचे। उत्तराखंड में स्थित इन दोनों ही धामों में अंबानी की विशेष आस्था है हर साल वह इन धामों पर पहुंच आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान अंबानी ने इन पवित्र मंदिरों के लिए कुल 10 करोड़ रुपए का दान दिया । मंदिर ने बताया दान स्वरूप मिली इस राशि का इस्तेमाल धामों के सौंदर्यीकरण, श्रद्धालु सुविधाओं के विस्तार तथा धार्मिक धरोहरों के संरक्षण में उपयोग की जाएगी इसके अलावा अंबानी ने बद्रीनाथ में 100 कमरों के अतिथि गृह के निर्माण में मदद करने का भी आश्वासन दिया।अपनी यात्रा के दौरान अंबानी ने देवभूमि में हुए अपने अनुभव से जुड़ी कई महत्वपू्र्ण बातें भी साझा कीं अंबानी ने कहा कि धामी सरकार ने यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर तीर्थयात्रियों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। ऐसी सुरक्षित और सुव्यवस्थित सुविधाएं अन्य तीर्थस्थलों पर कम ही देखने को मिलती हैं। 

सम्बंधित ख़बरें